jansamarth

Amazon & Flipkart Offers Follow
Updates Follow

दोस्‍तो, भारत सरकार ने इसी माह यानि जून 2022 में एक ऐसे पोर्टल को लॉंच किया है जिससे लोगों को लोन और दूसरी स्‍कीमों के लिए आवेदन कर सकते हैं इस पोर्टल का नाम है Jan Samarth Portal. आज की पोस्‍ट में हम इसी जन समर्थ पोर्टल के बारे में बात करने वाले हैं 

What Is the Jan Samarth Portal Online Registration at jansamarth.in Portal. Jan Samarth Portal Benefits, Features, and login Process category of Jansamarth Loans

हाईलाइट

  • योजना का नाम:- जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth)
  • योजना लॉन्च करने की तारीख:-
  • किसके लिए:- सभी नागरिकों के लिए
  • किस ने लांच की:-
  • कब लांच की:- 6 जून 2022
  • ऑफिशियल वेबसाइट:- Click on Jameel Attari

Jan Samarth पोर्टल क्या है?

  • भारत सरकार ने लोन और दूसरी योजनाओं के लिए एक पोर्टल लॉंच किया है
  • Jan Samarth पोर्टल में 13 सरकारी योजनाओ के तहत लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है
  • Jan Samarth पोर्टल के जरिये आप लोन के साथ साथ अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं
  • Jan Samarth में आवेदन या लाभार्थी स्‍वय्ं ही अलग अलग योजनाओं के लिए अपनी योग्‍यता की जांच कर सकते हैं
  • Jan Samarth पोर्टल पर जिन योजनाओं को जोडा गया है उनके लिए आप आवेदन कर सकते है और उसकी डिजिटल मंजूरी भी ले सकते हैं

जन समर्थ पोर्टल पर उपलब्‍ध सुविधाएं

  • जन समर्थ पोर्टल पर लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • जन समर्थ पोर्टल पर लोन का स्‍टेटस चैक कर सकते हैं
  • जन समर्थ पोर्टल पर लोन की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं
  • जन समर्थ पोर्टल पर लाेन न मिलने या किसी असुविधा के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं
  • जन समर्थ पोर्टल पर बैंक और लोन देने वाली कई अन्‍य संस्‍थाए उपलब्‍ध है जो इस पोर्टल पर आने वाली लोन एप्‍लीकेशन पर मंजूरी दे सकते हैं
  • जन समर्थ पोर्टल में 125 से ज्‍यादा फाइनेनशियल संस्‍थाएं जुड चुकी हैं
  • जन समर्थ पोर्टल में 13 सरकारी स्‍कीम के तहत चार केटेगरी के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • चार केटेगरी के लोन शिक्षा, खेती, कारोबार और जीवनयापन के लिए लोन शामिल हैं

जन समर्थ पोर्टल पर उपलब्‍ध लोन की केटेगरी

  • Education Loan
  • Agri Infrostructure Loan
  • Business Activity Loan
  • Livelihood Loan

आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पेन कार्ड
  • बैंक स्‍टेटमेंट
  • आधार रजिस्‍टर्ड मोबाइल
  • उद्यम रजिस्‍ट्रेशन (बिजनेस लोन के लिए)
  • आयकर रिटर्न (यदि हो तो)
  • जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन (यदि हो)

जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको जन समर्थ पोर्टल पर जाना होगा
  • जन समर्थ पोर्टल पर जाने के लिए जमील अत्‍तारी पर क्लिक करें
  • जन समर्थ पोर्टल पर आप लोन केटेगरी सलेक्‍ट करके लोन के लिए योग्‍यता चैक कर सकते हैं और अप्‍लाई भी कर सकते हैं
Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment