Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ka status kaise pata kare | मुख्‍यमन्‍त्री चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं कैसे पता करें

Amazon & Flipkart Offers Follow
Updates Follow

दोस्‍तों जैसा कि आपको पता है राजस्‍थान में मुख्‍यमन्‍त्री चिरंजीवी योजना के अन्‍तर्गत पांच लाख तक का इलाज फ्री किया जा रहा है कई बार हमे ये पता नहीं चल पाता कि हम मुख्‍यमन्‍त्री चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैंं कि हम कैसे पता करें कि हमें चिरंजीवी योजना का लाभ मिलेगा या नहीं  Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ka status kaise pata kare

  • राजस्‍थान में जनता और खास तौर पर ई मित्र धारकों को लगभग रोजाना एक सवाले से जूझना पड रहा है कि हमारा जन आधार ऑनलाइन है या नहीं या फिर चिरंजीवी योजना का लाभ हमें मिलेगा या नहीं
  • चिरंजीवी योजना का लाभ हमेंं मिलेगा या नहीं यह हम जनआधार के माध्‍यम से पता कर सकते हैं
  • चिरंजीवी योजना का लाभ हमेंं मिलेगा या नहीं यह पता करने के लिए सबसे पहले हमें जनआधार कार्ड की आवश्‍यकता होगी
  • इसके बाद Jameel Attari पर क्लिक करके आपको जनआधार की वेबसाइट को ओपन कर लेना है
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ka status kaise pata kare
  • जनआधार की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको नीचे स्‍क्राेल करना है यानि थोडा नीचे आना है
  • यहां आपको रजिस्‍ट्रेशन की स्थिति खाेजे नाम से सर्च बार दिखाई देगी
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ka status kaise pata kare
  • सर्च बार मे आपको अपने जन आधार नम्‍बर डालकर सर्च पर क्लिक कर देना है
  • सर्च बार पर क्लिक करने पर Your Registration Status नाम से डायलॉग बॉक्‍स ओपन होगा जिसमें आपके जन आधार से सम्‍बन्धित सूचना दिखाई जाएगी
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ka status kaise pata kare
  • Father Name :- पिता का नाम
  • Eligibility Status :- YES OR No मुख्‍यमन्‍त्री चिरंजीवी योजना में शामिल है या नहीं
  • Searchid :- सर्च की गई जन आधार संख्‍या
  • Name  :- महिला मुखिया का नाम
  • Status :-
  • DistrictCode :- जिले के कोड
  • Catagory :- आप अगर मुख्‍यमन्‍त्री चिरंजीवी योजना में शामिल है तो किस केटेगरी से यानि NFSA या Paid या फिर किसी ओर केटेगरी से
  • Message :- आप अगर मुख्‍यमन्‍त्री चिरंजीवी योजना में शामिल है तो Data Found  शामिल नहीं हैं तो  Data Not Found
  • अगर Eligibility Status में No दिखाई देता है तो आप 850 रूपये देकर इस योजना में शामिल हो सकते है
Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment